आवारा मवेशियों की धरपकड़ प्रारंभ

0

सडक़ पर धमाचौकड़ी मचा रहे आवारा पशुओं की धरपकड़ नगर पालिका ने प्रारंभ कर दी है। नपा की हाका गैंग ने ४ अगस्त की रात्री में नगर के प्रमुख चौकों से आवारा पशुओं को पकडक़र उनके मालिकों पर जुर्माना भी ठोंक दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद ने कटंगी नगर परिषद से पिंजरा बुलवाया है जिसकी सहायता से आवारा पशुओं को पकडक़र गौशाला भेजने का क्रम प्रारंभ हो गया है।
हाका गैंग पुन: सक्रिय – दिशा डहेरिया
इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा करते हुये नगर पालिका परिषद की सीएमओं सुश्री दिशा डहेरिया ने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि हम आवारा पशुओं को पकडक़र उनके मालिकों पर जुर्माना करे। हमने कुछ दिन पूर्व एक वृहद स्तर पर अभियान चलाया था। लेकिन पशु मालिक अपने जानवरों को फिर से सार्वजनिक स्थानों पर छोडक़र लापरवाही बरत रहे थे। जिसकों देखते हुये ही हमारे द्वारा हाका गैंग को पुन: सक्रिय किया गया है और आवारा पशुओं की धरपकड़ अभियान जारी कर दिया है।
२ हजार रूपये हुई जुर्माना राशि
सुश्री डहेरिया ने बताया कि बीते दिनों ही हमने आवारा पशुओं के मालिक से ५ सौ रूपये जुर्माना वसूल किया था। लेकिन आवारा पशुओं को फिर से इनके मालिकों ने सडक़ पर छोड़ दिया जिसके बाद हमने यह जुर्माना राशि २ हजार रूपये कर दी है। हम भी चाहते है कि नगर की सडक़ों पर आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी बंद हो और किसी को भी कोई हानि न हो। गौरतलब है कि नगर के प्रमुख चौकों पर आवारा पशुओं के कारण जहां आवागमन प्रभावित हो रहा है वही दुर्घटनाओं की संभावना को बल मिल रहा है। बीते कुछ वर्ष पूर्व एक महिला की आवारा पशुओं की मुख्य मार्ग पर बैठने के कारण सडक़ दुर्घटना में मौत तक हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here