आवारा मवेशियो के कारण लोग परेशान

0

 नगर मुख्यालय में आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी होने और शहर भर कहीं भी बेतरतीब तरीके से घूमने के मामले कई बार सामने आए हैं। चाहे गुजरी मार्केट की बात करें या शहर के अन्य क्षेत्रों की, सडक़ पर घूमते हुए आवारा मवेशियों को कभी भी देखा जा सकता है इसके बावजूद भी आवारा मवेशियों पर लगाम लगाने नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपको बताएं कि आवारा मवेशियों के कारण पूर्व में कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
पहले भी कार्यवाही हुई लेकिन स्थिति जस के साथ
आवारा मवेशियों के खिलाफ शहर की जनता द्वारा आवाज उठाए जाने पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा दिखावे के लिए कुछ दिन तक आवारा मवेशियों को पकडऩे की कार्यवाही की जाती है गौशाला भी मवेशियों को भेजा जाता है लेकिन बाद में स्थिति जस की तस नजर आती है। रात्रि के समय में मवेशी सडक़ के बीच बैठ जाते हैं अंधेरा होने के कारण कई बार नजर ही नहीं आते और इसके कारण कई बार वाहन को नियंत्रित करने में वाहन चालक को बहुत परेशान होना पड़ता है, कई बार एक्सीडेंट भी हो जाते हैं।
सब्जी और फल विक्रेता भी मवेशियों के कारण परेशान
शहर के गुजरी मार्केट की बात करें या अन्य जगहों की आवारा मवेशियों के कारण फुटकर व्यवसाई आवारा मवेशियों के कारण बहुत परेशान हैं थोड़ा सा ध्यान हटते ही आवारा मवेशी सब्जियों को खा जाते हैं या फिर थैले में रखे फलों पर झपट पड़ते हैं। गुजरी मार्केट में इतने अधिक मवेशी देखे जाते हैं कि हर एक मवेशी को भगा पाना सब्जी व्यवसायियो के लिए मुमकिन नहीं हो पाता है। यही नहीं कई मवेशियों को सरकारी कार्यालय में भी बेहिचक वितरण करते हुए देखा जाता है।
कई बार नाली में गिर चुके हैं मवेशी
पिछले दिनों मवेशियों को नाली में गिर जाने की भी जानकारी सामने आई थी जिसे नगरपालिका के अमले द्वारा काफी मशक्कत कर निकाला गया था। मवेशियों के नाली में गिरने की स्थिति ही ना आए और मवेशियों को मवेशी मालिक अपनी निगरानी में रखे या फिर गौशाला में। इसके लिए नगरपालिका प्रशासन को ध्यान देकर कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
प्रशासन ने आवारा मवेशियों के लिए कार्यवाही करना चाहिए – मोहम्मद इरशाद
स्थानीय सब्जी विक्रेता मोहम्मद इरशाद ने बताया कि शहर में आवारा जानवरों के कारण लोग बहुत परेशान हैं कई बार मवेशी सब्जियों में मुंह मारते हैं तो ठेलों में रखे हुए फल खा जाते हैं जिससे लोगों का नुकसान होता है। आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटना होने का भी डर बना रहता है सडक़ में एकाएक मवेशी आ जाने के कारण कई बार एक्सीडेंट हो जाते हैं प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिये।
सोमवार से मवेशियों को पकडक़र गौशाला भेजने की कार्यवाही की जाएगी – सूर्यप्रकाश
वही इसके संबंध में चर्चा करने पर नगरपालिका के स्वच्छता प्रभारी सूर्यप्रकाश उके ने बताया कि यह विषय हमारे संज्ञान में आते ही आज ही नगरपालिका प्रशासन द्वारा मुनादी करके पशु मालिकों को चेतावनी दी जाएगी जितने भी आवारा पशु है उन्हें अपने घरों में रखें अन्यथा नगरपालिका द्वारा उन मवेशियों को पकडक़र गौशाला भेजने की कार्यवाही सोमवार से की जाएगी। यह कार्यवाही निरंतर चलाते रहेंगे तथा आवारा मवेशियों को पकडक़र गौशाला भेजते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here