बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर आशा भोसले ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने दुबई वाले रेस्टोरेंट के किचन में खुद खाना बनाती नजर आ रही हैं। आशा ने इस वीडियो के जरिए बताया है कि उनके इस रेस्ट्रॉन्ट को 20 साल हो गए हैं। वीडियो में आशा शेफ कोट पहने दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आशा ने लिखा, ‘मुझे जॉइन कीजिए आशा रेस्टोरेंट में।’ वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘म्यूजिकल शेफ’, वहीं दूसरे सिंगर ने लिखा, ‘खाने का स्वाद दो गुना बड़ गया’। बता दें आशा का यह रेस्टोरेंट दुबई के WAFI मॉल में है।