आसमान से बरसी राहत की बूंदे ,लौटा मानसून तो मिला सुकून

0

पिछले करीब 15 दिनों से भटका मानसून आखिरकार लौट आया। रविवार को आसमान से गिरी बूंदों ने लोगों को सुबह से निकली तेज धूप और उमस भरी गर्मी से हलकान रहे लोगो को काफी हद तक राहत दी। गरज- चमक के साथ जबलपुर सहित आस – पास के छेत्रों में काफी देर तक बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं। किसानों ने भी अब राहत की सांस ली है।

सूख रही थी फसल, हलकान थे लोग : आषाढ के महीने में बारिश न होने से खेतों में खड़ी धान, मूंग, उड़द सहित अन्य फसलें सूखने लगी थी। तेज धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर रखा था । रविवार को सुबह करीब पौने 11 बजे हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है वहीं फसलों को भी संजीवनी मिल गई है।

अब तक हुई है 8 इंच बारिश : विदित हो कि इस मानसूनी सीजन में जून माह से अभी तक 203 मिली मीटर यानी करीब 8 इंच ही बारिश हुई है। जबकि पिछले साल 9 इंच बारिश हो चुकी थी। बहरहाल ब्रेक का बाद ही सही लौटकर आये मानसून से एक बार फिर लोगो की उम्मीद बंध गई है।गिरेगा तापमान : मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ इसी तरह बौछारे पड़ने की संभावना जताई है। बारिश के बाद आई नमी के चलते तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल अधिकतम तापमान 33 से 35 और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here