आसान है Digital Payment, क्रिएट करें अपना क्यूआर कोड, जानें इसका सही तरीका

0

यूपीआइ के साथ क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति या व्यापारी को या विभिन्न यूपीआइ एप्स पर भुगतान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे अपने एकाउंट में पैसा प्राप्त करने के लिए खुद का यूपीआइ पेमेंट क्यूआर कोड बना और उसे साझा कर सकते हैं…

अगर आप अपने बैंक एकाउंट में पैसा प्राप्त करने के लिए खुद का यूपीआइ क्यूआर कोड पेमेंट सिस्टम बनाना चाहते हैं, तो फिर यह काफी आसान है। यूपीआइ ऐसे फीचर्स के साथ आता है, जिसकी मदद से आप खुद के लिए क्यूआर कोड जेनरेट कर सकते हैं। यह सुविधा सभी यूपीआइ एप्स में उपलब्ध है और यह उसी तरह काम करती है जैसे हम दूसरों को भुगतान करते हैं यानी कोई आपके क्यूआर कोड को स्कैन कर आपको पैसा भेज सकता है।

पेटीएम एप

पेटीएम एप में अपना यूपीआइ क्यूआर कोड बनाने और उसे एक्सेस करने के लिए पेटीएम में यूपीआइ एकाउंट होना जरूरी है। पेटीएम पर इसे एक्सेस करने के लिए एंड्रायड/आइओएस एप को ओपन करें, जहां आपने अपना बैंक एकाउंट लिंक किया है। अब अपना क्यूआरकोड देखने के लिए बायीं ओर प्रोफाइल/मेन्यू आइकन पर क्लिक करें। अब आप इसे किसी के साथ साझा करने के लिए शेयर क्यूआर बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

गूगल पे

अगर आप अपने फोन पर गूगल पे का उपयोग करते हैं, तो फिर यहां भी पेमेंट के लिए क्यूआर कोड बना और उसे एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए गूगल पे एप को एंड्रायड/आइओएस डिवाइस पर ओपन करें, जहां आपने अपना बैंक खाता लिंक किया है। अब ऊपर दायीं ओर अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। यहां पर आपको बैंक खाते के साथ जुड़ा क्यूआर कोड मिलेगा, जिसे आप अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने एकाउंट में राशि प्राप्त कर सकते हैं।

फोनपे

आनलाइन पेमेंट के लिए फोनपे का भी देश में खूब उपयोग होता है। यह भी यूपीआइ पेमेंट एप में से एक है। जब बात गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से पेमेंट एप्स के डाउनलोड की आती है, तो फिर यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाल एप है। क्यूआर बनाने और उसे एक्सेस करने के लिए फोनपे एप (एंड्रायड/आइओएस) को ओपन करें और अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। अब प्रोफाइल सेक्शन में आपको क्यूआर कोड पर टैप करना होगा। क्यूआर कोड सेक्शन के तहत आपको अपना क्यूआर कोड मिल जाएगा।

भीम एप

भीम एप में क्यूआर कोड क्रिएट करने और उसे एक्सेस करने के लिए आपके पास भीम एप पर यूपीआइ एकाउंट होना चाहिए। भीम (भारत इंटरफेस फार मनी) एप नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन का आधिकारिक एप है। भीम एप में क्यूआर कोड बनाने के लिए इसे एंड्रायड/आइओएस डिवाइस पर ओपन करें। अब आप अपने प्रोफाइल टैब पर टैप करें और आपको यहां पर क्यूआर मिल जाएगा। इसके बाद अपना क्यूआर कोड पेमेंट हासिल करने के लिए किसी अन्य के साथ भी साझा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here