आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच हुई हाथापाई, बीच-बचाव में आए शिखर धवन तो रुबीना दिलैक का था ऐसा रिएक्शन

0

रजत दलाल और आसिम रियाज, दोनों ही गुस्सैल इंसान हैं। किसी भी बात पर ये पिनक जाते हैं और मारने पर उतारू हो जाते हैं। दोनों को ‘बिग बॉस’ के अलग-अलग सीजन्स में तो ऐसा करते देखा ही है। आसिम को तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में रोहित शेट्टी के साथ भी बदतमीजी करते दिखे थे। अब ये दोनों एक इवेंट में आपस में ही भिड़ गए हैं, जिसका वीडियो सामने आया है। रुबीना दिलैक दोनों के बीच पिस गईं और क्रिकेटर शिखर धवन बीचबचाव में उतरे।

दरअसल, अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर ‘बैटलग्राउंड’ नाम के शो के एक इवेंट में आसिम रियाज और रजत दलाल आपस में भिड़ पड़े। वीडियो में दोनों एक ओर-छोर पर बैठे होते हैं। और अचानक से कोई बात होती है कि उठकर आते हैं और हाथापाई पर उतर आते हैं। वहीं बीच में रुबीना दिलैक बैठी होती हैं, जो फौरन उठ जाती हैं। और उनकी तरफ देखती ही नहीं। बस सब सुनती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here