इंग्लैंड को 281 रन की बढ़त:पाकिस्तान की पहली पारी 202 पर सिमटी, दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 202/5

0

मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहली पारी में 202 पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए है। इंग्लैंड के पास इस समय 281 रन की बढ़त है। हैरी ब्रूक (76) और बेन स्टोक्स (16) नाबाद है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए पहली पारी में कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। वहीं सऊद शकील ने 63 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच को 4 विकेट मिले।

बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी बिखरी
दूसरे दिन इंग्लैंड ने 107/2 से आगे खेलना शुरू किया। सऊद शकील 63 और बाबर आजम 75 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। मोहम्मद रिजवान 10, आगा सलमान 4, मोहम्मद नवाज 1, फरीम अशरफ 22, मोहम्मद अली 0 और अबरार अहमद 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड के जैक लीच को सबसे ज्यादा 4 सफलताएं मिली। वहीं, मार्क वुड, जो रूट को 2-2 विकेट मिले। ऑली रॉबिंसन और जेम्स एंडरसन को 1-1 विकेट मिले।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खोए 5 विकेट
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट (79 रन) ने दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जमाई। बेन के साथी ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राॅली 3 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स 4, ओली पोप 4 और जो रूट 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैरी ब्रूक क्रीज पर डटे हुए है। वे 74 रन बना चुके है। वहीं, उनके साथ बेन स्टोक्स 16 रन पर नाबाद खेल रहे है।
पाकिस्तान की तरफ से तीन विकेट अबरार अहमद ने लिए। उन्होंने बेन डकेट और विल जैक्स को क्लीन बोल्ड किया और जो रुट अरबार की बॉल पर पीछे फील्डर को कैच थमा बैठे। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here