इंग्लैंड 10वीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में:सेनेगल को 3-0 से हराया; अब मुकाबला फ्रांस से​​​​​​​

0

इंग्लैंड ने कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के टॉप-8 में पहुंची है। इंग्लैंड का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा।

उसने ओवरऑल 10वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले इंग्लैंड 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006, 2018, 2022 के सीजन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, उसे 1966 में ही ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। शेष मौकों पर टीम नॉकआउट राउंड में हार गई।

अल बैत स्टेडियम में हेरी केन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार-सोमवार की रात को सेनेगल को 3-0 से हरा दिया। सेनेगल ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में 3 गोल खाए हैं। इससे पहले 2002 में उरुग्वे के खिलाफ 2002 में ऐसा हुआ था। वह 3-3 की बराबरी पर छूटा था।

1966 की चैंपियन इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ शुरू से ही बना ली। उसने गोल करने के 4 प्रयास किए। इनमें से 3 में उसे सफलता मिली। वहीं, सेनेगल ने सिर्फ एक मौका मिला। लेकिन, वह गोल नहीं कर सका।

इंग्लैंड के लिए पहला गोल 38वें मिनट में जॉर्डन ने जूड के असिस्ट पर किया। इसके बाद मैच के 48वें मिनट में हैरी केन ने फोडेन के पास को गोल कर टीम को 2-0 सकी बढ़त दिला दी। वहीं, 57वें मिनट में साका ने फोडेन की शानदार पास पर गोल करते हुए इंग्लिश टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here