इंजीनियर्स डे पर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को किया याद

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। 15 सितंबर को देश के प्रख्यात इंजीनियर भारत रत्न सर डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर शहर के मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया चौक पर जिलेभर के इंजीनियर ने पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आधुनिक भारत के इंजीनियर भारत रत्न से सम्मानित सर डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित इंजीनियर ने समाज में इंजीनियर की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। कोरोना की वजह से इस वर्ष इंजिनियर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह में कुछ लोगों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जल संसाधन विभागीय समिति मध्य प्रदेश अजय रावत कर ने कहा कि आज अभियंता दिवस है सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में अभियंता दिवस मनाया जाता है उसी कड़ी में मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने भी विश्वेश्वरैया चौक पर आकर सर्वप्रथम प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा शपथ लिया गया प्रथम इंजीनियर द्वारा किए गए कार्य से प्रेरणा लेंगे तथा देश और समाज के हित के लिए इंजीनियर की क्या भूमिका होनी चाहिए ताकि देश विकास पथ पर अग्रसर हो इस संकल्प के रूप में अभियंता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय रावत कार सहित बड़ी संख्या में इंजीनियर साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here