इंजेक्शन और पाउडर से बाईसेप्स बनाने वाले बॉडीबिल्डर की मौत भीम की तरह पहचान बनाने का पागलपन

0

ब्राजील के बॉडी बिल्डर वलीदार सेगातो, कामिक्स के पात्र “हल्क” की तरह भीमकाय शरीर बनाने के लिए इंजेक्शन और पाउडर लेकर बॉडी बना रहा था। बाइसेप्स बनाने की चाहत में वह रोजाना इंजेक्शन, पाउडर और खतरनाक किस्म के तेल का उपयोग करता था। जिसके कारण उसकी बॉडी में 23 इंच तक के बाइसेप्स बन गए थे।
49 वर्ष की उम्र में डॉक्टरों ने उसे खतरनाक सप्लीमेंट लेने से मना किया था। लेकिन उसने डाक्टरों की सलाह नहीं मानी। ब्राजील मीडिया के अनुसार सेगातो के लाखों फॉलोअर्स थे। 55 वर्ष की उम्र में सांस लेने की तकलीफ और तबीयत खराब होने पर उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके अंतिम समय पर परिवार के सदस्यों और मित्रों के अलावा और कोई नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here