इंडिया-11 vs पाकिस्तान-11, एक ओर रोहित-कोहली तो दूसरी ओर बाबर-शाहीन

0

देविया और सज्जनों दिल थामकर बैठिए… आपके सामने पेश हैं वो 22 खिलाड़ी जो आज मैदान पर अपनी टीमों के लिए जान लगा देंगे। जी हां, बिल्कुल सही समझा आपने। एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने हैं और यह मुकाबला किसी जंग से कम नहीं है। वनडे में 4 साल बाद भिड़ंत है तो हर किसी की निगाहें टंगी हुई हैं। दोनों ही खेमे में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। आइए जानते हैं दोनों खेमे के उन 11-11 खिलाड़ियों के बारे में जो आज मैदान पर अपने-अपने देश को विजेता बनाने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देंगे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के ओपनर फकर जमां के बीच पेपर पर कोई मुकाबला नहीं है। हालांकि, यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि जमां कम खतरनाक हैं। इस लेफ्ट हैंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में 114 रनों की पारी खेलकर भारत से मुकाबला छीन लिया था। उनके नाम वनडे में दोहरा शतक भी है। दूसरी ओर, रोहित शर्मा क्या कर सकते हैं यह किसी से छुपा नहीं है।

शुभमन गिल दुनिया के सबसे उभरते हुए टार बल्लेबाज हैं। वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं तो दूसरी ओर इमाम उल हक पर चाचा इंजमाम उल हक की वजह टीम में एंट्री पाने का आरोप लगता रहा है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान टीम में आने के बाद से खुद को साबित किया है। मैदान पर दोनों पर ही अपनी-अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।

विराट कोहली और बाबर आजम में काफी कुछ चीजें समान हैं। कोहली के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें बाबर ने तोड़ा है। दोनों टीमों के फैंस अपने-अपने स्टार्स को रन बरसाते हुए देखना चाहेंगे। उनकी कवर ड्राइव का हर कोई दीवाना है, लेकिन कोहली के फेवर में जो बाते हैं वह यह कि उनका स्ट्राइक रेट और प्रेशर में शॉट मेकिंग क्षमता पाकिस्तानी कप्तान से कहीं बेहतर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here