शिवपुरी: इंदौर के कपड़ा व्यवसायी का अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने जयपुर से अपहरण कर लिया था। बुधवार की देर शाम अपहृत व्यवसायी को शिवपुरी से बरामद कर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि इंदौर पुलिस आरोपितों सहित व्यवसायी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई है।
पत्नी आरती जैन ने की थी शिकायत
बताया जाता है कि इंदौर के कपड़ा व्यवसायी 19 फरवरी को कारोबार के सिलसिले में जयपुर गए थे। जयपुर से 23 फरवरी को उनका अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। उनकी पत्नी आरती जैन को फोन कर उनकी रिहाई के एवज में फिरौती की मांग की। मंगलवार को आरती जैन ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जब इंदौर पुलिस जब आरोपितों की तलाश कर रही थी।
सतनवाड़ाखुर्द में मिली लोकेशन
इसी क्रम में शिवपुरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सतनवाड़ाखुर्द में एक कार में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और कार में बैठे लोगों से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस को देख पवन जैन ने हिम्मत करके बताया कि यह लोग उसका अपहरण करके लाए हैं। पुलिस ने पवन जैन को आरोपितों के कब्जे से रिहा करवाया।