सरकारी उड़ान कंपनी एयर इंडिया के द्वारा आज से दुबई उड़ान फिर से शुरु की जा रही है। सुबह साढ़े छह बजे से यात्री एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे। मंत्री तुलसी सिलावट ने पहली यात्री को बोर्डिंग पास दिया।
सुबह से ही यात्री एयरपोर्ट आने लगे थे। पहली यात्री रश्मी दीक्षित को मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी एवं एयर इंडिया के अधिकारियों द्वारा बोर्डिंग पास प्रदान किया गया। वहीं आज से इंदौर से ग्वालियर के लिए शुरू हो रही इंडिगो उड़ान और इंदौर-दुबई के मध्य पुनारंभ की जा रही उड़ान कनेक्टिविटी के अवसर पर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर सदैव ही इतिहास रचता रहा है। इंदौर में मंगलवार को वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत नागरिकों को प्रथम टीका लग चुका है। इंदौर अनंत संभावनाओं का शहर है और आज इंदौर को उड़ान कनेक्टिविटी की जो सौगात मिली है, उससे प्रदेश एवं इंदौर के विकास की संभावनाओं को नए पंख मिलेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि इंदौर ऐतिहासिक नगरी है जिसने सदैव ही देश को रास्ता दिखाया है। इंदौर शहर पर हम सभी को गर्व है। इंदौर कई दिशाओं में नंबर वन है फिर चाहे वो स्वच्छता हो, वाटर पल्स, स्मार्ट सिटी या फिर वैक्सिनेशन अभियान हो। उड़ान दोपहर 12.35 पर रवाना होगी। इससे पहले एयरपोर्ट पंहुचे यात्रियों की रैपिड पीसीआर जांच एयरपोर्ट पर जांच की गई। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें बोर्डिंग पास के काउंटर पर भेजा जा रहा था।