इंदौर पुलिस ने लापता बच्‍चे को स्‍वजनों से मिलाया, बच्‍चे ने की ऐसी जिद

0

 इंदौर पुलिस ने शहर में जागरूक अभियान के संचालन को आज एक रोचक वाकये के जरिए सार्थक किया। पुलिस ने इस अभियान के तहत लापता हुए 4 वर्ष के एक बालक को उसके स्‍वजनों से मिलाया, हालांकि इस दौरान बालहठ के आगे पुलिसकर्मियों के सामने मुस्‍कराने के पल भी आए।

4 वर्षीय आर्या डोबारे नामक बालक हुआ था लापता

इंदौर पुलिस को इंटरनेट मीडिया का सहारा लेना पड़ा

बागरी के अनुसार बालक को स्वजनों तक पहुंचने के लिए इंदौर पुलिस को इंटरनेट मीडिया का सहारा लेना पड़ा। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आर्य के पिता गोलू सुबह जब ड्यूटी गए तो वह भी पीछे-पीछे निकल गया। उन्‍होंने बताया कि इसके बाद बालक अचानक एबी रोड पर पहुंच गया और सड़क किनारे खड़ा होकर रोने लगा।

थाने ले गए और पोहा खिला कर घर का पता पूछा

इस बारे में राहगीरों से सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए और पोहा खिला कर घर का पता पूछा। इसके बाद पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें वायरल की और बालक के स्वजनों को तलाश लिया।बालक को पुलिसकर्मियों से भरपूर दुलार भी मिला। वह पुलिस थाने में पोहे खाते हुए वहीं रहने को भी राजी हो गया। इस दौरान वह रोया भी तो उसे बमुश्किल चुप किया गया। पोहे खाते हुए बच्‍चे ने जलेबी खाने की इच्‍छा भी जा‍हिर की।

यह है जागरूक अभियान

जागरूक नागरिक अभियान के अंतर्गत शहर के नागरिकों से किसी भी संदिग्‍ध शख्‍स अथवा घटना की जानकारी समीप के पुलिस स्‍टेशन को देने की अपील की गई है। वहीं बीट प्रभारियों के साथ ही थाना प्रभारियों के बीट नंबर भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here