इंदौर में इवेंट मैनेजर युवती ने फांसी लगाकर जान दी, पति से हो चुका था तलाक

0

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी और पति से तलाक होने के बाद माता-पिता के पास रहती थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।बताया जाता है कि आत्‍महत्‍‍‍‍या करने से पहले युवती ने एक छोटी बच्‍ची को कमरे से बाहर कर दि‍या था। पर‍िजनों का यह भी कहना है कि उसने एक वीडियो भी बनाया जिसमें कहा है कि वह जमाने के तानों से तंग आ गई है।

परदेशीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक मृतक युवती का नाम पूजा पति कुलदीप उम्र 25 साल निवास टापूनगर है। पूजा का पति से तलाक हो चुका है। परिजनों ने बताया शनिवार रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि उन्होंने भी यह नहीं बताया कि आत्महत्या किन कारणों से की है। उधर खजराना थाना क्षेत्र स्थित फरीद बाबा नगर में भी नाजमीन पिता लियाकत ने फांसी लगा ली। परिजनों ने पुलिस को बताया नाजमीन को मां ने डांट दिया था। गुस्से में उसने फांसी लगा ली। नाजमीन को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

गर्भवती महिला के पेट में लात मारी

देपालपुर थाना पुलिस ने अन्नू बाई और रामकन्या निवासी शाहपुरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपितों ने गर्भवती राधिका के पेट में लात मार दी। पुलिस के मुताबिक गंगा बाई पति प्रहलाद द्वारा शिकायत दर्ज करवाई है।

गंगा बाई ने पुलिस को बताया कि बिजली का तार गिरने की बात पर विवाद हुआ था। आरोपित ने बहु राधिका के पेट में लात मार दी। राधिका सात माह की गर्भवती है। उस पर दराते से हमला भी कर दिया। गंगा बाई के मुताबिक बड़ी बहू पूजा बीच बचाव करने आई तो उस पर भी डंडे और दराते से हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here