वीआईपी नंबरों के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। कार के नंबरों की नई सीरीज सोमवार से शुरू हो गई है। एमपी 09 डब्ल्यू एल सीरीज के नंबरों को सोमवार से देना शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसके वीआइपी नंबरों की चाह रखने वालों को 15 तारीख तक का इंतजार करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन नीलामी में वो बोली लगाकर यह नंबर खरीद सकेंगे। परिणाम की घोषणा 21 जनवरी तारीख की रात 12 बजे होगी। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछली सीरीज एमपी 09 डब्लू के के सारे नंबर आवंटित हो चुके हैं, जिसके कारण नई सीरीज खोली गई है।
सोमवार से उसके नंबर देना शुरू भी कर दिया गया है। 15 तारीख से शुरू हो रही इस माह की दूसरी नीलामी में इसके वीआइपी नंबर डाले जाएंगे, जिसमें सबसे अधिक नजर 0001, 0007, 0009, 9999 आदि नंबरों पर रहेगी।अक्सर इन्हीं नंबरों को लेकर काफी खींचतान होती है। एक से अधिक दावेदार होने पर लंबी बोलियां भी इन नंबरों को लेकर लगती हैं। कार का 0001 नंबर इंदौर में 13 लाख रुपये में भी बिक चुका है। इसके अलावा 0007, 0009 नंबर के लिए भी लोग दावेदारी करते हैं।