शहर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट वाय-4 मिला है। सात मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का माना है कि यह पुराने वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल सकता है। जानकारी के अनुसार इंदौर से सितंबर माह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सात सैंपल में वैरिएंट आफ कंसर्न मिला है। सात में से छह सैंपल में डेल्टा वेरिएंट का सब लाइनएज वर्जन एवाय-4 मिला है। वहीं एक वैरिएंट बी-1.617.2इ मिला है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 44 फीसद लोगों में इन्हीं वैरिएंट के कारण संक्रमण फैला था। 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच भेजे गए तीनों सीक्वेंसिंग के सैंपल में पांच पुरुषों के और दो महिलाओं के सैंपल लिए गए थे। इनमें महू आर्मी के जवानों के अलावा तिरुपति से घूम कर आए पलासिया के एक परिवार के सदस्यों के सैंपल भेजे गए थे जिसमें यह वैरिएंट मिला है।
जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए सात में सैम्पलों में डेल्टा का वैरिएंट आफ कंसर्न एवाय.4 मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला रविवार को अलर्ट हुआ। सितंबर में तिरुपति घूमकर आए पलासिया के जिस परिवार के सदस्यों के सैम्पलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में वायरस के इस वैरिएंट की पुष्टि हुई, रविवार को उनके परिवार व व्यवसाय से जुड़े करीब 50 लोगों के सैम्पल लिए गए।
इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के तीन सैम्पलिंग टीम कार्य में जुटी। सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक जिले में जिन सात सैम्पलों की जीनोम सिक्वेसिंग में डेल्टा वायरस का एवाय. 4 वर्जन मिला है। उनमें छह मरीज इंदौर के हैं और एक मरीज धार जिले का है। छह में से तीन मरीज महू आर्मी क्षेत्र के हैं वहीं तीन सैम्पल इंदौर में रहने वाले एक परिवार के हैं।
वैरिएंट की पुष्टि के बाद महू में आर्मी अस्पताल द्वारा उन लोगों के संपर्क में आए लोगों की सैम्पलिंग की गई है। हमने इंदौर में जिन लोगों में वैरिएंट की पुष्टि हुई है, उनके परिवारों व संपर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 44 फीसद लोगों में इन्हीं वैरिएंट के कारण संक्रमण फैला था। 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच भेजे गए जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल में 5 पुरुषों के सैंपल और 2 महिलाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली की लैब मेें भेजे गए थे।
शहर में 700 से अधिक हुए डेंगू के मरीज, अब तक सर्वाधिक
इंदौर शहर में शनिवार को डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार हो गया। शनिवार को जिले में डेंगू के 17 नए मरीज मिले। इनमें 12 पुरुष व पांच महिलाएं शामिल हैं। 17 मरीजों में आठ बच्चे हैं। इस तरह इंदौर में अब तक डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 712 पहुंच गया है, जो पिछले वर्षों में सर्वाधिक है। जिले में अब तक 427 पुरुष व 285 महिलाएं डेंगू संक्रमित पाई गई हैं। 712 मरीजों में 162 बच्चे शामिल हैं। अभी भी शहर के अस्पतालों में डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और काफी संख्या में मरीज भर्ती भी हैं। जिला मलेरिया विभाग के मुताबिक, वर्तमान में 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।