भोपाल: शहर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारता नजर आ रहा है। रविवार को कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए हैं, जिससे एक जून से अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 53 हो गई है। तीन में से एक व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा है, जबकि दो अन्य की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। बीते शनिवार को भी कोरोना के 12 नए मामले सामने आए थे, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
सभी मरीज होम आइसोलेशन में
फिलहाल सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की स्थिति स्थिर है और अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ी है। विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश में सबसे अधिक केस इंदौर में ही सामने आ रहे हैं। हालांकि, घबराने की बजाय सावधानी बरतना जरूरी बताया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखना और सर्दी-खांसी जैसे लक्षणों पर तुरंत जांच करवाना आवश्यक है।
कोविड से दूसरी मौत
शनिवार को खरगोन से आई 44 वर्षीय महिला की इंदौर में कोरोना से मौत दर्ज की गई थी, जो कि शहर में दूसरी कोविड मृत्यु है। महिला की हाल ही में डिलीवरी हुई थी और उसे गायनिक संबंधी समस्याएं थीं। 5 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसे एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पहले अप्रैल में भी एक 72 वर्षीय महिला की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। हालांकि दोनों ही मामलों में सीएमएचओ का कहना है कि मृत्यु का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है।