इंदौर में चोरी के दो आरोपितों को पेड़ से बांधकर पाइप से पीटा, बाल भी काटे

0

इंदौर शहर में माब लिचिंग की घटना सामने आई है। भीड़ ने चोरी के दो आरोपितों की सामूहिक पिटाई की है। उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया है। पिटाई से मन नहीं भरा तो उनके बाल भी कटवा दिए। घटना का वीडियो सामने आते ही अफसर हरकत में आए और देर रात दोनों पक्षों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। पूरे मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है।

घटना राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर स्टार सिटी(सिलिकान सिटी के पास) की है। कुंदननगर(द्वारकापुरी) निवासी कुणाल प्यारेलाल और संतोष सरदार निर्माणाधीन मकान में चोरी करने गए थे। दोपहर को लोगों ने केबल वायर काटते हुए पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने दोनों कालोनी में ही एक पेड़ से बांध दिया। लोगों ने पाइप और डंडे पीट-पीट कर घायल कर दिया। एक सलून संचालक को बुलाया और दोनों के बाल कटवा दिए।

बंधक बनाने वालों पर भी एफआइआर दर्ज

भीड़ ने कुणाल के फोन से उसके दोस्त रजत को भी बुलाया और उसकी भी पिटाई की। रजत से कुणाल व संतोष की पिटाई करवाई। पूरी घटना पुलिसकर्मियों के सामने हुई। पुलिस ने रात में संतोष बामनिया की शिकायत पर उन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जिन्होंने बंधक बना कर पीटा था। जबकि ठेकेदार राहुल मेहरा की शिकायत पर संतोष और कुणाल पर चोरी का केस दर्ज किया। देर रात तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।उनमें बाल काटने वाला सलून संचालक भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here