इंदौर में पिता ने की दोबारा दुष्कर्म की कोशिश, बेटी ने विरोध किया तो दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला

0

शहर में 52 साल के पिता ने रिश्ते को कलंकित करने वाला काम किया है। आरोपित ने सोमवार रात अपनी ही 16 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। एक साल पूर्व इसी बेटी से दुष्कर्म कर चुका दरिंदा दोबारा दुष्कर्म की कोशिश करना चाहता था। बेटी ने विरोध किया तो उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर सुनसान जगह फेंककर फरार हो गया। आरोपित सात महीने पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ था।

शर्मसार करने वाली यह वारदात शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया की है। न्यू बजरंग नगर में रहने वाला आरोपित पेशे से ट्रक ड्राइवर है। वह सोमवार शाम दो बेटों और एक बेटी के साथ खजराना मेले में गया था। रात करीब 11:30 बजे उसने घर से 500 मीटर दूरी पर बाइक बेटों को दे दी और कहा कि वह बेटी को लेकर आ रहा है। करीब आधा घंटे तक दोनों (बेटी और पिता) घर नहीं पहुंचे तो आरोपित की पत्नी ने बेटों से पूछा। इसी से शक गहराया और आरोपित की पत्नी ने अपने भाई को फोन लगाकर घर बुलाया। आरोपित की पत्नी और साला टार्च की रोशनी में तलाशते हुए एक्जोटिका होटल के समीप पहुंचे तो बेटी सड़क किनारे बदहवास स्थिति में मिल गई। उस वक्त उसकी सांस चल रही थी। उसने मामा को बताया कि पिता दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। उसके विरोध करने पर दुपट्टे से गला घोंट दिया। स्वजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

बेटी ने बयान बदलकर करवाई थी दुष्कर्मी पिता की जमानत – एसपी (ग्रामीण) भगवतसिंह बिरदे के मुताबिक आरोपित ने पिछले साथ मई में बेटी से दुष्कर्म किया था। लसूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा लेकिन स्वजन ने जमानत करवा ली। सेंधवा में रहने वाले दोस्त, रिश्तेदारों के दबाव में बेटी ने बयान बदले और कहा कि उसने गलत एफआइआर करवा दी थी। पिछले वर्ष अक्टूबर में आरोपित को जमानत मिल गई। इसके बाद उसने मकान बदल लिया और पत्नी व बच्चों के साथ ही रहने लगा। सोमवार को साजिश के तहत बच्चों को ले गया और बेटी की जान ले ली।

भानजी की हत्या में शामिल रहा दरिंदा – एसडीओपी (सांवेर) पंकज दीक्षित के मुताबिक आरोपित के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि तीन साल पूर्व भी उसने बहन के साथ मिलकर मासूम भानजी की हत्या कर दी थी। उसके विरुद्ध जूनी इंदौर थाने में हत्या का केस दर्ज है। मामले में उसकी बहन अभी तक जेल में बंद है। आरोपित की अंतिम लोकेशन सेंधवा की मिली है। पुलिस मोबाइल की टावर लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here