पिछले महीने 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाजपा नेता कमाल खान के लड़कों ने जय श्रीराम का नारा लगाने पर एक लड़की के साथ बदसुलूकी कर उसे मंच से उतार दिया था। मामले में पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उस घटनाक्रम के बाद चर्चा में आए भाजपा नेता की दुकान का अतिक्रमण मंगलवार को नगर निगम ने तोड़ दिया। इस दौरान उसके बेटे माज खान और साथियों ने नगर निगम और पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की। माज ने तो घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने विरोध करने वालों को सख्ती से पीछे किया और दुकान के बाहर का अतिक्रमण हटाया। निगम सुपरवाइजर राजेश शर्मा ने सराफा थाना में माज के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआइआर दर्ज कराई है। मंगलवार सुबह राजवाड़ा चौक, कृष्णपुरा, गोपाल मंदिर के आसपास, इमली बाजार और आड़ा बाजार क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
दोपहर में अमला भाजपा नेता की दुकान का अतिक्रमण हटाने पहुंचा। शुरुआत में अधिकारी काफी देर तक माज को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाते रहे, लेकिन नेता पुत्र बात मानने को तैयार नहीं था। निगम रिमूवल अमले ने राजवाड़ा और उसके आसपास दुकानों के बाहर अस्थायी अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान करीब तीन ट्रक सामान जब्त किया गया। इनमें स्टैंड, टेबल, पलंग, जालियां और पटिए आदि सामग्री शामिल हैं।
विधायक को लगाया फोन : कार्रवाई रुकवाने के लिए माज ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को भी फोन लगाया। वह उन्हें बताने लगा कि उपायुक्त लता अग्रवाल आई हैं और जेसीबी दुकान के आगे खड़ी कर दी है। बाद में एडीएम ने कार्रवाई को लेकर विधायक से फोन पर बात की।
हमारी पार्टी, हमारी सरकार, घर में घुसकर मारेंगे
माज निगम अधिकारियों को कह रहा था, हम तुम्हें यहां नहीं, घर में घुसकर मारेंगे। हमारी पार्टी है, हमारी सरकार है। इस दौरान वह गाली-गलौज भी करता रहा। फिर पुलिसकर्मियों ने उसे दुकान से दूर खदेड़ा और कार्रवाई शुरू करवाई। शुरुआत में वहां कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से भी माज और साथियों ने बदतमीजी की। करीब पौन घंटे चले घटनाक्रम के बाद नगर निगम की रिमूवल उपायुक्त लता अग्रवाल और रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे ने दुकान के बाहर चार बाय छह फीट का अवैध रूप से लगाया शेड और उस पर रखा सामान जब्त किया। इस दौरान एडीएम पवन जैन और एसडीएम अक्षय मरकाम भी मौजूद थे।










































