इंदौर में रीगल पर बनने वाले अंडर ग्राउंड स्टेशन पर पहुंचने के लिए बनेंगे तीन रास्ते

0

रीगल टाकीज चौराहे पर बनने वाले मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन पर पहुंचने के लिए मेट्रो रेल प्रबंधन तीन रास्ते तैयार करेगा। इससे रीगल चौराहे के अलावा रेलवे प्लेटफार्म नंबर-1 व नेहरू पार्क स्थित आइलैंड प्लेटफार्म से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने वालों को आसानी होगी। इसके लिए एसपी आफिस कार्यालय परिसर, रीगल टाकीज व चौराहे पर क्षेत्रीय पुस्तकालय के पास स्थित उद्यान वाले हिस्से में अंडरग्राउंड स्टेशन तक पहुंचने के लिए तीन मार्ग तैयार किए जाएंगे।

मेट्रो के अंडर ग्राउंड स्टेशन के लिए मौजूदा लेआउट के मुताबिक रीगल चौराहा पर बने महावीर कीर्ति स्तंभ को भी शिफ्ट करना पड़ सकता है। हालांकि मेट्रो प्रबंधन के अधिकारी अभी इस कवायद में जुटे है कि इस स्तंभ को शिफ्ट किए बिना ही मेट्रो स्टेशन के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटा ली जाए। गौरतलब है कि भगवान महावीर के 2550 महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 30 साल पहले रीगल चौराहा पर यह कीर्ति स्तंभ तैयार किया गया था। छह माह पहले इसका रिनोवेशन भी किया गया था।प्रवेश व निकासी मार्ग, इमारत व वेंटिलेशन के लिए जमीन की जरूरतशहर में रीगल चौराहा से एयरपोर्ट तक 8.8 किलोमीटर में बनने वाले मेट्रो के अंडरग्राउंड हिस्से में अलग-अलग सात स्थानों पर जमीन के नीचे स्टेशन बनाए जाना प्रस्तावित है। इस हिस्से में सघन बसाहट व प्रमुख बाजार होने के कारण मेट्रो को अंडरग्राउंड ले जाने की योजना बनी है। जमीन के नीचे बनने वाले स्टेशनों के ऊपरी हिस्से में प्रवेश व निकासी मार्ग, आसपास की इमारत व वेंटिलेशन के जमीन की जरूरत होगी।

इसके अलावा अंडर ग्राउंड मेट्रो के निर्माण के लिए मशीनों को जमीन में पहुंचाने के लिए जगह की जरूरत होगी। यही वजह कि मेट्रो रेल प्रबंधन द्वारा सात स्थानों पर स्टेशन निर्माण के लिए जमीन जुटाने की कवायद की जा रही है। जिला प्रशासन के भू-अभिलेख विभाग द्वारा सात स्थानों पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से मेट्रो को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए उद्घोषणा जारी की है। अगले 15 दिन निर्धारित जमीनों के दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद मेट्रो रेल कार्पोरेशन को यह जमीनें सौंपी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here