इंदौर शहर की विजयनगर थाना पुलिस ने स्कूटर सवारों को 30 लाख रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित मुंबई में रहने वाले हवाला कारोबारी के नौकर हैं और स्कीम134 में रहने वाले एक अन्य हवाला कारोबारी को रुपये देने जा रहे थे। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक कर्फ्यू के दौरान पुलिस विजयनगर चौराहा पर दोपहिया वाहन चालकों की जांच कर रही थी। इसी दौरान स्कूटर सवार दो युवकों को रोका। स्कूटर की तलाशी लेने पर डिक्की में 30 लाख रुपये नकद मिले। आरोपितों ने बताया उनका नाम रमेश पुत्र मंशाराम और हेमराज उर्फ दिलीप पुत्र गजराम दोनों निवासी बाडमेर राजस्थान हैं।