इंदौर शहर में लाकडाउन खत्म होने के बाद अब कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम के आयोजन शुरू हो गए है। इस खबर में नौ जुलाई (शुक्रवार) को दिनभर शहर में होने वाले व धार्मिक-सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक सहित विभिन्न संगठनों के कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं। इससे आप दिनभर की कार्ययोजना बना सकते हैं। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालन पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।
-शहर के पश्चिम क्षेत्र के लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में ब्रह्मोत्सव व रथयात्रा महोत्सव के चौथे दिन सुबह 9.30 बजे वसंतोत्सव का आयोजन होगा। इसके बाद 11 बजे से संतों के प्रवचन होंगे। रात 8.30 बजे गरुड वाहन पर सुशोभित कर भगवान वेंकटेश की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
-आचार्य प्रणामसागर महाराज के प्रवचन पार्श्वाथ दिगंबर जैन मंदिर नंदानगर में सुबह 8.30 बजे होंगे। इस अवसर पर संत के सानिध्य में अभिषेक और पूजन होगा। इस मौके पर स्थानीय जैन समाज के समाजजन मौजूद रहेंगे। साथ विभिन्न संगठनों द्वारा आचार्यश्री को श्रीफल भेंट किया जाएगा।
-दिगंबर जैन संत आचार्य विमदसागर महाराज की धर्मसभा स्मृति नगर में सुबह नौ बजे होगी। इस अवसर पर पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेट के अलावा मंगलाचरण होगा। यहां उनकी चार दिनों तक अलग-अलग विषय पर प्रवचन होंगे। प्रवचन में आत्मा के कल्याण के लिए अपनाए जाने वाले उपाय बताए जाएंगे।
-इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र विभिन्न कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होंगे। वे सुबह 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके साथ ही वे खाद्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना, जिला पंचायत, उद्योग आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। सुबह 11.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने नवीन निर्वाचन कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
-चातुर्मास की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिगंबर जैन समाज नेमीनगर के पदाधिकारियों की बैठक रात 9.30 बजे समाज के कार्यालय पर होगी। इसमें आचार्य प्रणाम सागर महाराज के मंगल प्रवेश, कलश स्थापना और चार माह में होने वाले अन्य अनुष्ठानों पर चर्चा होगी। इस मौके पर पदाधिकारी अपने सुझाव रखेंगे।