कोरोना काल में कम यात्री मिलने एयरलाइंस लगातार उडाने निरस्त कर रही है। ऐसे में अब कुछ शहराें के लिए स्थाई रूप से उड़ानें बंद होने के हालात बन गए है।
जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से इंदौर से यात्री नहीं मिलने के कारण कई उडान निरस्त हो रही है। एयरलाइंस लगातार इंदौर से नागपुर,मुंबई, पुणे आदि शहराें की उड़ान निरस्त कर रही है। दरअसल कोरोना के कारण लोग सफर करने में डर रहे है। कम बुकिंग होने पर कंपनी उड़ान निरस्त कर देती है और यात्रियों को रिफंड कर देती है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना होता है।
एजेंटस के अनुसार अभी लोग केवल अत्यंत जरूरी होने पर यात्रा कर रहे हैं। उस पर भी उड़ान निरस्त होने पर यात्री परेशान होते है। इधर लगातार कम यात्री मिलने पर कंपनी उस शहर के लिए उडान को ही बंद कर देती है।
हाल ही में इंडिगों ने अपनी शिरडी,जयपुर, लखनऊ और कोलकाता उड़ान को बंद कर दिया है। इन शहरों के लिए उन्हें यात्री ही नहीं मिल रहे थे। जबकि अब नागपुर, पुणे की उडानों को भी बंद किया जा सकता है। इंदौर से मुंबई के बीच पहले हर दिन 12 से अधिक उडानें चलती थीं लेकिन अब इनकी संख्या 8रह गई है। उसमें भी लगातार उड़ान निरस्त हो रही है।
44 की अनुमति थी कम चालू हुई
मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हुए समर शेडयूल में एयरलाइंस ने 44 नई उड़ानों की अनुमति डीजीसीए से ली थी। लेकिन उडानें चालू ही नहीं हुई है। वहीं कुछ शहरों की उडानें बंद हो गई है। इससे इंदौर एयरपोर्ट से चलने वाली उडानों की संख्या कम हो गई है। वहीं रोजाना उड़ान भी निरस्त हो रही है।