इटारसी में भैंसों के कारोबारी की नृशंस हत्या

0

 शुक्रवार देर रात शहर के गरीबी लाइन निवासी 60 वर्षीय गोविंद साहू की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या हो गई। गोविंद यहां लंबे समय से भैंसों के कारोबार से जुड़ा हुआ था और यहां संचालित प्रदीप डेयरी फार्म में रहता था।

घटना के बाद से ही डेयरी पर काम करने वाला भटगांव सोहागपुर निवासी नर्मदा प्रसाद यादव उर्फ छोटू फरार है। डेयरी पर घटना के वक्त टिल्लू नामक कर्मचारी भी मौजूद था। टिल्लू के सामने ही पूरी वारदात हुई है, पुलिस उससे घटना की जानकारी ले रही है। घटना रात 12-1 बजे की बताई जा रही है। हत्या के बाद डेयरी फार्म का पिछला दरवाजा खोलकर नौकर फरार हो गया।

डेढ़ माह पहले काम पर रखा

संदेही नौकर छोटू को करीब डेढ़ माह पहले ही डेयरी फार्म पर काम पर रखा गया था। मृतक गोविंद साहू ही अपने बेटे की ससुराल भटगांव से परिचित छोटू को यहां काम पर लाया था।

डेयरी फार्म से लाखों का धंधा

गरीबी लाइन निवासी प्रदीप उर्फ पहाड़ी यादव अपने सहयोगी गोविंद साहू के साथ मिलकर उप्र बिहार से थोक में भैंस खरीदकर लाते थे, और स्थानीय बाजार में बेचते थे। इस कारोबार में रोजाना लाखों का लेनदेन होता है। घटना स्थल पर रखी आलमारी से भी करीब 50 हजार रुपए गायब है, जबकि कुछ पैसा लावारिश पैकेट में डेयरी पर मिला है। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here