एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहाँ नगरी क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगाकर नागरिको क़ो शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए दस्तावेज मगाकर फॉर्म पर फॉर्म भरे जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे कई पात्र हितग्राही हैं जो शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए नगरपालिका के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं.जिनके द्वारा कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी उन्हें अब तक शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित रखा गया है.
ताजा मामला संबल कार्ड योजना के हितग्राहियों से जुड़ा हुआ है. जहां योजना के तहत संबल कार्ड धारक या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उन्हें तत्काल 5हजार रु की अंत्येष्टि राशि देने और बाद में उन्हें 15हजार रु की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है. लेकिन नगर में ऐसे कई हितग्राही हैं जिनके घर उनके मुख्या की मृत्यु होने के बाद भी उन्हें तत्काल दी जाने वाली 5हजार रु की अंत्येष्टि राशि अब तक उन्हें नहीं मिल पाई है. जो इस राशि को पाने के लिए 6-6 महीनों से नगरपालिका के चक्कर काटने को मजबूर हैं. जो अब इस राशि को पाने के लिए वार्ड पार्षदों को भी खरी-खोटी सुनाने लगे हैं.जिसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए वार्ड न 5 पार्षद प्रतिनिधि रामभाऊ पंचेश्वर ने हितग्राहियों को तत्काल अंत्येष्टि की राशि देने और लंबे समय तक उनकी फाइले दबाकर ना रखने की मांग की है
वहीं इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर नगर पालिका द्वारा संबल कार्ड धारकों को तत्काल 5हजार रु की अंत्येष्टि राशि का भुगतान किया जाता है. यदि ऐसे केस पेंडिंग हो रहे हैं तो उसका पता लगाकर हितग्राहियों को तत्काल अंत्येष्टि की राशि का दिलाई जाएगी