नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने खास तौर पर दो राज्यों को लेकर चिंता जताई है, जहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र और पंजाब। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में जिन 10 जिलों की पहचान कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामलों के लिए की गई है, उनमें से नौ महाराष्ट्र में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र के नौ जिलों में पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नादेड़, जलगांव और अकोला हैं। वहीं कर्नाटक का बेंगलुरु शहरी क्षेत्र भी देश के सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को कहा कि दो राज्यों को लेकर सर्वाधिक चिंता है, जहां संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक उछाल देखा गया है। महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान 28,000 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। पंजाब में भी उसकी जनसंख्या के अनुपात में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं।