पाकिस्तान की राजनीति में पासा पलट गया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाला ने गुरुवार शाम पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया। वहीं, एक घंटे की सुनवाई के बाद तुरंत रिहाई के आदेश दिए। गिरफ्तारी के 48 घंटे के अंदर ही इमरान को रिहा करते हुए चीफ जस्टिस बांदियाल ने कहा, हाईकोर्ट परिसर से की गई गिरफ्तारी न्यायपालिका के इतिहास का सबसे अपमानजनक वाकया है। पूर्व पीएम की गैरकानूनी गिरफ्तारी के बाद जिस प्रकार से उपद्रव हुआ वो सही नहीं है।
इमरान खान पर पाक सेना में फूट
इमरान खान के मुद्दे पर पाकिस्तान सेना में फूट पड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जब बवाल मचा तो सेना ने मोर्चा संभाला। तब सेना की ओर से प्रदर्शनकारियों पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे, लेकिन पाकिस्तान के 3 कोर कमांडर ने इस आदेश का पालन नहीं किया। इनमे कराची और खैबर पख्तूनवा के कमांडर शामिल हैं। खबर है कि अब सेना ने कार्रवाई करते हुए इमरान समर्थक अपने 100 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इमरान आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होंगे
इमरान खान को पुलिस रेस्ट हाउस से शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना है। यहां इमरान ने तोशखाना केस में जमानत अर्जी लगाई है। पूर्व पीएम की गिरफ्तारी को जायज ठहराने वाले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमिर फारूक अब इमरान के केस में सुनवाई नहीं करेंगे। सुनवाई के बाद इमरान खान जनता को संबोधित करेंगे।