इमरान खान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में सेना, 24 घंटे में PTI के 3 बड़े नेता गिरफ्तार

0

इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में हंगामा जारी है। पूर्व पीएम के खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई अलग-अलग कोर्ट में चल रही है। ऐसा ही एक मामले में मंगलवार को लाहौर हाई कोर्ट में होना है। आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान पर अब भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Pakistan Imran Khan Latest News

इस बीच, सेना भी एक्शन में है। पिछले 24 घंटों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के तीन बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे पाकिस्तानी सेना है।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा और अराजकता के बाद पाकिस्तानी सेना ने सख्ती बरतने का फैसला किया है। पाक सेना ने इमरान खान के खिलाफ आर्मी एक्ट, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं संसद में सत्ता पक्ष के नेताओं ने इमरान खान को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here