इलाज के लिए हिती को भोपाल के लिए किया गया रवाना

0

बिलिअरी एट्रेसिया नामक अनुवांशिक बीमारी से ग्रसित 9 माह की दूधमुई बच्ची हिती चौकसे को इलाज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में बच्ची हिती चौकसे का इलाज होगा, जिसके लिए बच्ची को भोपाल के लिए रवाना किया गया है।

आपको बताये कि भरवेली निवासी संजय चौकसे की 9 माह की बेटी हिती पिछले कुछ समय से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है। रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रुपये का स्टीमेट दिया गया है। बालिका हिती के माता पिता बहुत गरीब होने के चलते इतनी बड़ी राशि का इंतजाम करने बहुत परेशान थे और लगातार शासन प्रशासन की ओर देख रहे थे। ऐसी स्थिति में बच्ची के पिता संजय चौकसे द्वारा पद्मेश न्यूज़ कार्यालय में पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई गई जिस पर पद्मेश न्यूज़ द्वारा पिता की फरियाद को प्रमुखता के साथ शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।

टाइम्स नाउ के पत्रकार गोविंद गुर्जर द्वारा पद्मेश न्यूज़ द्वारा बनाए गए वीडियो को ट्विटर में डाला गया था जिसे मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची की फरियाद को प्रमुखता से लिया और 5 सितंबर को बालाघाट आगमन पर पीड़ित दंपति से हेलीपैड पर मुलाकात की तथा उन्हें आश्वस्त किया बच्ची का इलाज वे करेंगे। उसी दौरान ही मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बच्ची के लिवर ट्रांसफर के लिए व्यवस्था बनाने के लिए आदेशित किया गया था।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बच्ची हिती चौकसे का इलाज करवाने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान को बोला गया, जिस पर श्री सुलेमान द्वारा बालाघाट सीएमएचओ मनोज पांडे को फोन कर बच्ची को भोपाल भेजने की व्यवस्था करने के लिए आदेशित किया गया। जिसके परिपालन में सीएमएचओ श्री पांडे द्वारा बच्ची को एंबुलेंस और चिकित्सीय स्टाफ के साथ गुरुवार को भोपाल बुलाया गया। बच्ची का इलाज बंसल हॉस्पिटल में होगा जहां उसका लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर बच्ची हिती के इलाज का पूरा खर्च मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here