इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक लगी आग

0

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं अक्सर देखी जाती है। जहां कभी चार्जिंग करते समय तो, कभी स्टार्ट करते समय वाहन में अचानक आग लग जाने से वाहन मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इन्ही घटनाओं के बीच नगर के हनुमान चौक केसर प्लाजा परिसर में 21 दिसंबर की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति की बैटरी वाली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। जहां स्कूटी चार्ज करते समय बैटरी में अचानक स्पार्किंग के साथ सीट के नीचे से धुआं निकलने लगा और इस आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस नजारे को देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए और वहां कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। इसी बीच स्कूटी मालिक और अन्य स्थानीय लोगों ने स्कूटी में पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह आग इतनी भयानक थी कि पानी डालने पर भी नहीं बुझ रही थी। जहां आगजनी की इस घटना से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की सीट, बैटरी और पीछे का फाइबर सहित हैंडल का भाग छोड़कर सब कुछ जल गया। जहां स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी में लगी उक्त आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूटी एक आइसक्रीम दुकान के सामने चार्जिंग पर रखी हुई थी ।यदि स्कूटी दुकान के समीप खड़ी रहती और देर रात उसमें आगजनी की घटना होती तो इस हादसे में आसपास के वाहन भी चपेट में आ जाते और भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था।

आइसक्रीम दुकानदार की बताई जा रही स्कूटी
जिस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में यह आग लगी थी, यह स्कूटी स्थानीय आइसक्रीम दुकानदार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह दुकानदार ने दुकान के सामने स्कूटी को चार्जिंग पर लगा कर रखा था। जहां अत्यधिक मात्रा में बैटरी चार्ज होने के चलते उसमें अचानक शार्ट सर्किट हुआ और सीट के नीचे से धुआं निकालने लगा। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता की शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और स्कूटी में आग लग गई। जहां हैंडल का भाग छोड़कर बाकी स्कूटी जलने की बात कही जा रही है। वहीं अचानक हुई इस घटना से स्कूटी मालिक को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here