इस्तांबुल विस्फोट में मरने वालों की संख्य 6 हुई, पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया

0

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल का बेहद व्यस्त इलाका इस्तिकलाल में रविवार 13 नवंबर को बड़ा विस्फोट किया गया। विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 81 लोग घायल हैं। इस बीच, पुलिस ने बम विस्फोट में शामिल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने यह जानकारी दी है।
राज्य द्वारा संचालित अनादोलु एजेंसी के अंग्रेजी भाषा के ट्विटर अकाउंट ने मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से यह जानकारी दी। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस विस्फोट को ‘हमला’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस धमाके में ‘आतंकवाद की बू आती है। इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक ‘विश्वासघाती हमला’ था। उन्होंने कहा कि इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा। एर्दोआन ने कहा कि 4 लोगों की घटनास्थल पर और 2 की अस्पताल में मौत हुई है।
तुर्की में यह धमाका राहगीरों से भरी रहने वाली एक सड़क पर किया गया। विस्फोट के बाद के इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में पुलिस और आपातकालीन राहत-बचाव कार्य देखा जा सकता है। धमाके के बाद अधिकारियों ने इलाके को खाली कराया।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार धमाके के बाद वहां काला धुआं चारों ओर फैल गया। विस्फोट की आवाज कानों के पर्दे फाड़ने वाली थी। कोई भी इसे सुन कर बहरा हो सकता था। धमाका शाम करीब 4:20 बजे हुआ। वहीं एक रेस्तरां में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जब मैंने धमाका सुना, तो डर गया। लोग जहां थे वहीं जम कर रह गए । इसके बाद लोगों ने वहां से भागना शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here