विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। पाक ने सिर्फ चार मैच जीते और अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही। पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी बाबर ब्रिगेड की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह पर टिप्पणी की है। इंजी ने कहा, ‘हरभजन मौलाना तारिक जमील से प्रभावित थे। इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी।’
इंजमाम उल हक ने कहा
इंजमाम उल हक ने कहा कि मौलाना तारिक जमील हमसे मिलने आते थे। नमाज पढ़ने के लिए एक रूम था। नमाज के बाद वह मुझसे बात करते थे। हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को नमाज पढ़ने के लिए बुलाया था। इंजी ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ी शामिल होते थे, वे नमाज नहीं पढ़ते लेकिन मौलाना की बात ध्यान से सुनते थे।’