इस कार्टून से डरते हैं शी जिनपिंग:जापान में बिक रहा पूह बियर की तस्वीरों वाला सामान, चीन के प्रदर्शन को दे रहे समर्थन

0

चीन की कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शनों में अब कार्टून कैरेक्टर ‘विनी द पूह बियर’ की एंट्री हो गई है। जापान के डिजनी स्टोर ऐसी टीशर्ट और कई तरह का सामान बेच रहे हैं जिसमें बच्चों का पसंदीदा कार्टून पूह बियर अपने हाथ में एक सफेद शीट पकड़े हुए है।

इसे चीन में प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल कोविड पाबंदियों के दौरान चीन में लोग अपने हाथों में सफेद पेपर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद से यह शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध का सिंबल बन गया है।

डिजनी MADE प्रोग्राम के तहत बना रहा सामान

सफेद पेपर हाथ में पकड़े हुए पूह बियर की फोटो के साथ कई तरह का सामान ऑनलाइन बेचा जा रहा है, जिसमें टी-शर्ट, बैग, जैकेट और मग शामिल हैं। यह सारा सामान डिजनी के MADE प्रोग्राम के तहत बन रहा है। इसमें लोगों को अपनी मर्जी के मुताबिक डिजनी के किसी भी सामान में बदलाव करवाने की छूट होती है। हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में डिजनी ने अपना कोई बयान नहीं दिया है।

पुराना है शी जिनपिंग और पूह बियर का विवाद

2013 की बात है, उस समय अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। दोनों की इसी मुलाकात का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इसमें शी जिनपिंग को पूह बियर और ओबामा का पूह के दोस्त टिगर के रूप में दिखाया गया था। इसके बाद से ही लोग शी जिनपिंग की तुलना डिजनी के कार्टून कैरेक्टर विनी द पूह बियर से करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here