अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा, 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए दो आवेदन भोपाल और इंदौर के प्राप्त हुए हैं। इंपीरियल इंफ्रा ने भोपाल में स्क्रैप सेंटर खोलने का आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। जिस पर अभी तक 2 आवेदन इंदौर और भोपाल के लिए प्राप्त हुए हैं।
15 साल पुराने वाहनों को सेंटर पर स्क्रैप कराने के बदले नया वाहन खरीदने पर भोपाल में जल्द सब्सिडी मिलने की संभावना बन रही है। दिसंबर माह तक लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्क्रैप सेंटर काम करना शुरू कर सकता है।