इस साल बाजार में फैंसी और डिजाइनर राखियों की मांग ज्यादा

0

कोरोना काल के दो साल बाद इस बार लोगों में रक्षाबंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस समय दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में आकर्षक राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। खासकर दिल्ली और कोलकाता की बनी राखियों की डिमांड पूरे देश में हो रही है। इसके अलावा स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्राक्ष, कई तरह की फैंसी राखी, भगवानों में गणेश और लक्ष्मी जी की राखी की मांग ज्यादा है। ये राखियां बाजार में 15-20 रुपए से लेकर 200-3000 रुपए तक उपलब्ध है। दिल्ली-एनसीआर के छोटे से लेकर बड़े-बड़े मॉल में राखियों के स्टॉल लग गए हैं। यहां आकर्षक डिजाइनों में तरह तरह की राखियां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं, हालांकि महंगाई का असर रक्षाबंधन त्योहार पर भी साफ दिखाई दे रहा है। राखियों के दाम में पिछले साल की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत तक तेजी आई है।बता दें कि इस बार तिलक लगाने के लिए स्पेशल थाली, स्टाइलिश राखियां, ब्रेसलेट, मोतियों के अलावा चांदी की राखियों के दाम में काफी उछाल आया है। बाजार में इस बार बच्चों के लिए लाइट वाली राखियां, कार्टून वाली राखियां और खिलौने वाली राखियों के दाम बढ़ गए हैं। हालंकि, बाजारों में इस समय बच्चों के लिए छोटा भीम, एंग्री बर्ड, डोरेमान, लाइट वाली राखियां भी मिल रही हैं। बाजारों में राखियों की कीमत 15 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक है। दुकानदार राखियों को आकर्षक पैकिंग कर ग्राहकों को बेच जरूर रहे हैं, लेकिन सामान की क्वलिटी को लेकर दुकानदार से सवाल पूछ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here