कोरोनाकाल में थिएटर बंद होने के बाद OTT प्लेटफॉर्म एक विकल्प के तौर पर सामने आया था, जिसमें प्रोड्यूसर वो फिल्में रिलीज कर रहे थे, जो बड़े पर्दे पर कोरोना के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी। इसके बाद OTT की आजादी दर्शकों और निर्माताओं को इतनी रास आई कि अब थिएटर खुलने के बाद भी ढेरों फिल्में और वेब सीरीज इसी प्लेफॉर्म पर आ रही हैं। इसी हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर 8 फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। यहां हम इन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
नटखट

यह शॉर्ट फिल्म वूट सेलेक्ट पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें विद्या बालन, सनिका पटेल, राजू अर्जुन ने काम किया है, जबकि डायरेक्शन शान व्यास का है। शॉर्ट फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में शिक्षित करती है। एक कहानी के भीतर एक कहानी तैयार की जाती है जहां एक मां अपने युवा, स्कूल जाने वाले बेटे सोनू को अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे लिंग के प्रति गलत व्यवहार और उपेक्षा की ओर देखती है।