ईदी में मिली आत्मनिर्भरता, लाकडाउन बना बेहतर अवसर

0

जबलपुर, अर्चना ठाकुर । लाकडाउन के कारण जहां एक ओर बाजार बंद है, दूसरी ओर ईद का त्योहार है। ईद का त्योहार हर किसी के लिए एक उत्साह लेकर आता है। लाकडाउन में एक तरफ हर जगह से नकारात्मक खबरें ही सुनने मिल रही हैं, वहीं इनके बीच कुछ लोग ऐसे भी है। जिनके लिए लाकडाउन एक बेहतर अवसर बनकर आया है। जिसका वे लाभ ले रहे हैं। ईद के मौके पर बड़े छोटों को प्रेम स्वरूप ईदी देते हैं। इस ईद पर उन तमाम युवतियों के लिए एक खास अवसर की तरह आई है। जिसे पाकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। लाकडाउन में बाजार बंद होने से शहर के उन ड्रेस डिजाइनर्स को मौका मिल रहा है, जो अभी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई ही कर रहे हैं। ये लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे है और इन्हें ईद के लिए परिधान तैयार करने का मौका मिल रहा है। इस तरह से इनके लिए ईदी के रूप में आत्मनिर्भरता मिली है। जिससे इन्हें आगे और भी अच्छा काम करने का अवसर मिल रहा है।

बाजार बंद होने से हुआ फायदा, 15 ऑर्डर मिले: आनंग नगर मक्का नगर में रहने वाली 23 वर्षीय आफरीन ने बताया कि ईद के लिए इन्हें लगभग 15 ऑर्डर मिले। अभी यदि बाजार खुले होते तो शायद ये ऑर्डर मुझे नहीं मिलते। लोगों ने अपने मन मुताबिक डिजाइन बताई और उनकी जरूरतों को समझते हुए खूबसूरत आउटफिट्स बनाकर दिए। इससे ग्राहक भी खुश हुआ और मुझे मेरा काम दिखाने का मौका मिला। निश्चित तौर पर यह इनके लिए बेहतर अवसर की तरह रहा। लाकडाउन में पड़ने वाली ईद में ईदी के रूप में आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला। लोगों को आउटफिट्स काफी पसंद आ रहे हैं। इससे मेरे लिए आगे काम करने के रास्ते बन रहे हैं। इस दौरान इन्होंने गरारा, सलवार सूट के साथ ही लांचे भी डिजाइन किए है। इसमें बच्चे, बड़े सभी के आउटफिट्स शामिल हैं।

ईद लेकर आई बेहतर कल: फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट जूबिया खान ने बताया कि लाकडाउन वाली ईद एक बेहतर कल लेकर आई है। जिसने हमें भी कुछ कर दिखाने का मौका दिया है। लोगों ने काम को पसंद किया और ऑर्डर दिए। इससे ज्यादा तोहफा ईद पर क्या हो सकता है। बाजार बंद होने से हमें काम मिल रहा है। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here