नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत ६ जुलाई को वारासिवनी नगरीय निकाय के लिये १५ वार्ड के ३२ मतदान केन्द्र में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अंतिम रुझान के अनुसार 69.9 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके साथ ही प्रत्याशियों की 56 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई जिसकी मतगणना 17 जुलाई को वारासिवनी में की जाएगी।
6 जुलाई की सुबह बारिश के बीच शुरू मतदान की रफ्तार भले ही पहले 2 घंटे में थोड़ी धीमी रही हो लेकिन जैसे ही मौसम खुला उसके बाद मतदाता घर से बाहर निकल कर आए और नगर सरकार बनाने में अपने मतों का प्रयोग किया। नगर के सभी 15 वार्ड में हुए मतदान के दौरान कुछ मतदान केन्द्रों में आंशिक वाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसे स्थानीय निवार्चन आयोग व पुलिस बल ने शांति पूर्वक समझाईस देकर निपटा दिया।
मार्के पोल हुआ वही ठीक ७ बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। जो ५ बजे तक ही चली वही कुछ बूथों पर मतदाताओं को टोकन बांटने की बात भी कहीं जा रही है हालांकि मतदान प्रक्रिया प्राय: प्राय: ५.३० बजे शाम तक सभी बूथों पर समाप्त हुआ।
इस दौरान नगर के वार्ड नंबर 8 के लिए बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 18 शासकीय प्राथमिक स्कूल चंदोरी में बुधवार को मतदान के दौरान एक मतदाता के द्वारा फर्जी मतदान कर दिया गया। जिसका खुलासा उक्त मतदाता ने मतदान केंद्र में पहुँचने पर हुआ।
दोपहर करीब 3 बजे हाजरा पति नजीर खान वार्ड नंबर 8 निवासी मतदान केंद्र क्रमांक 18 में मतदान करने के लिए पहुंची। तो केंद्र में उपस्थित मतदान अधिकारी के द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा मतदान कर दिया गया है जिस पर महिला डर गई और उसने तत्काल अपने बेटे और अन्य परिचितों को फोन किया। जिसके बाद बाहर उपस्थित लोगों के द्वारा मामला संज्ञान में लेकर पीठासीन अधिकारी से चर्चा की गई और महिला के हाथों में स्याही का निशान भी ना होना बता रहा था कि महिला के द्वारा मतदान नहीं किया गया है। जिस पर बताया गया कि हाजरा खान का मत किसी अज्ञात पुरुष के द्वारा दे दिया गया जिस पर तत्काल हाजरा खान और अन्य लोगो के द्वारा आपत्ति ली गई तो पीठासीन अधिकारी के द्वारा उक्त महिला का मतदान टेंडर प्रक्रिया से करवाया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ परंतु इस प्रकार एक महिला का मत का प्रयोग किसी पुरुष के द्वारा करना समझ से परे है।
वार्ड नं.१५ के मतदाताओं को ६ जुलाई को मतदान केन्द्र कीचड़ में से होकर आना पड़ा। सुबह व दोपहर में हुई बारिश की वजह से अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग कार्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्र में महिला व पुरूष मतदाताओं को मार्ग पर कीचड़ होने की वजह से आवागमन करने में भारी परेशानी हुई जिससे उनमें काफी आक्रोश देखा गया।