ईसाई धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व गुड फ्राइडे,प्रभु यीशु की आराधना,प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रम हुए !

0

ईसाई धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व गुड फ्राइडे शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीणों में भक्ति भाव के साथ मनाया गया। जहा जगह जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।इस दिन विशेष पर जगह-जगह प्रभु  यीशु की आराधना, प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न कराए गए।

इसी कड़ी में नगर के मेथोडिस्ट चर्चा और कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर प्रभु यीशु मसीह को याद किया गया। जहां बस स्टैंड स्थित मेथोडिस्ट चर्च में 3 घंटे की विशेष आराधना की गई ।

वहीं क्रूस की विशेष आराधना कर, प्रभु यीशु के 7 वचनों का वाचन किया गया। साथ ही उन सात वचनों को पढ़कर सुनाया गया। इसके अलावा प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक के सफर और मृत्यु के बाद पुनर्जीवित होने के सन्देश का जिक्र करते हुए प्रभु यीशु मसीह के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने और उनकी जीवनी को आत्मसात कर प्रभु यीशु के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। वहीं शाम को मीठी रोटी का सेवन कर उपवास तोड़ा गया।

नगर के कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष आराधना, प्रभु यीशु के प्रवचन, उनके दिए गए उपदेश ,क्रूस यातना, उनकी जीवनी आदि का वाचन कर विशेष आराधना की गई। वही देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कराए गए। इसके अलावा कैथोलिक चर्च से क्रॉस रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए आकाशवाणी चौक स्थित ईसाई कब्रिस्तान पहुंची जहां धार्मिक नियम अनुसार कार्यक्रम संपन्न कराए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here