उकवा वनपरिक्षेञ अंतर्गत ग्राम भुरुक में एक तेंदुआ का फार्मूला वन विभाग द्वारा जानकारी मिलते ही भुरुक पहुंचकर उसे कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम कर उसका नियम अनुसार अंतिम संस्कार करवाया गया।
जानकारी के अनुसार शव के अस्थि पंजर गायब होने से शिकार होने की संभावना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का होगा खुलासा।
दरअसल 19 जनवरी को सूचना पाकर वन अमला ग्राम भूर्रुक पहुंचा जहां एक वन्य प्राणी तेंदुआ का शव पाया गया मौका स्थल में चारो ओर रस्सी से घेरा बंदी किया गया जहां वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डाग स्क्वायड द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डाग दो बार एक घर गया किन्तु मौके से किसी प्रकार की संधिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। मौके पर SOP का पालन करते हुए सम्पूर्ण कार्यवाही की गई।
20 जनवरी को पशु चिकित्सक बैहर की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा तेंदुआ का शव परीक्षण किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जलाकर नष्ट किया गया।