राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार सुबह इस्कान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर परिसर भी देखा। संत भक्तिचारू महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। रविवार दोपहर को यहां मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। बता दें कि मोहन भागवत शनिवार रात को उज्जैन पहुंचे थे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे इस्कान परिसर में ही ठहरे हुए हैं। रविवार सुबह दर्शन से पहले उन्हें इस्कान के प्रतिनिधि मंडल से भी भेंट की।
मंदिर समिति द्वारा भागवत को भगवा शाल पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस्कान प्रबंंधन के राघव पंडित दास, ब्रजेंद्र कृष्ण, अरुणाकय प्रभु, गौरव प्रभु आदि उपस्थिति थे। राघव पंडित दास ने बताया कि इस समय इस्कान विश्व में 750 से ज्यादा और भारत में 331 मंदिरों के माध्यम से कृष्ण भक्ति मार्ग दिखा रहा है। यही संयोग है कि इस्कान के संस्थापक श्रीप्रभुपाद जी की 125वीं जन्म जयंती वर्ष में संघ प्रमुख भागवत इस्कान पधारे हैं।
मालवा प्रांत की बैठक
इस्कान परिसर में ही रविवार दोपहर को संघ के मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। सोमवार को भी बैठकों का दौर चलेगा। 22 फरवरी को संघ प्रमुख विद्या भारती के नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे