उज्‍जैन की भैरवगढ़ जेल में तीन कैदी कोरोना पाजिटिव मिले

0

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बंद तीन बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीनों को जेल परिसर में ही बने कोविड वार्ड में अलग रखा गया है। उनके साथ बंद 63 कैदियों को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटइान कर दिया है। सभी की जांच करवाई गई है।

जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि जेल में आए तीन नए बंदियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक जीवाजीगंज थाने का 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश है जिसे हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके अलावा दो अन्य बंदी भी संक्रमित पाए गए हैं।

तीनों को जेल में बने कोविड वार्ड में अलग रखकर उपचार दिया जा रहा है। तीनों की हालत सामान्य है। तीनों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा उनके साथ बंद 63 कैदियों को भी 14 दिन के लिए अलग क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया है। सभी बंदियों की कोरोना जांच करवाई गई है। जेल में करीब 2000 बंदी है। सभी बंदियों को पूर्व में ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मुलाकात के लिए वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना जरूरी

जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए आने वाले उनके स्वजन के लिए भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रमात्र पत्र लाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने व मास्क पहनने पर ही उन्हें मुलाकात की अनुमति दी जाएगी। केवल दो सदस्य ही मुलाकात कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here