नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा के परिसर जनपद शिक्षा केन्द्र के समीप बेहतर स्वास्थ्य एवं फिट इंडिया के तहत खोला गया ओपन जिम असामाजिक तत्वों (शराबियों) का अड्डा बन चुका है जहां रोजाना रात्रि में असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीने के साथ ही गंदगी फैलाई जा रही है। साथ ही जिम के चारों ओर शराब की बोतल फोडक़र फेंकी जा रही है जिससे सुबह सैर व व्यायाम करने आने वाले स्थानीयजनों एवं खिलाडिय़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ओपन जिम के बाजू में शासकीय बेसिक प्राथमिक स्कूल संचालित हो रही है अगर बच्चें ओपन जिम की ओर खेलने या घुमने जाते है तो शराब की बोतल के कांच पैर में लगने से वे चोटिल भी हो सकते है। जबकि ओपन जिम के समीप से रोजाना बीआरसी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकगण भी आना-जाना करते है परन्तु उनके द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा भी गश्त नही की जा रही है जिससे स्थानीयजनों एवं खिलाडिय़ों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दें कि नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा परिसर जनपद शिक्षा केन्द्र के समीप विगत वर्ष पूर्व लाखों रूपयों की लागत से ओपन जिम खोला गया है जिसके माध्यम से स्थानीयजन एवं खिलाड़ी प्रात: के समय सैर करने के साथ ही जिम के माध्यम से व्यायाम कर अपने आप को फिट रख सके लेकिन देख-रेख के अभाव ओपन जिम के कुछ पार्टस क्षतिग्रस्त होने लगे है, गट्टू निकलने लगा है। साथ ही ओपन जिम में विगत दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा रात्रि के समय शराब पीकर शराब की बोतल को फोड़ रहे है तो वहीं बेसिक स्कूल के खिड़कियों पर खाली बोतल को रख दिया जाता है। जबकि इस स्कूल में छोटे-छोटे बच्चें शिक्षा अध्ययन करते है परन्तु इस तरह से असामाजिक तत्वों के द्वारा गंदे व्यसन का सेवन कर बोतलों को स्कूल की खिड़कियों में रखने से बच्चों पर गलत प्रभाव पडऩे के साथ ही वे इस कांच की बोतल से चोटिल भी हो सकते है। असामाजिक तत्वों की इन हरकतों से सुबह-शाम व्यायाम करने वाले खिलाडिय़ो, स्थानीयजनों, आर्मी, पुलिस एवं अन्य विभागों की फिजिकल तैयारी करने वालें बच्चों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीयजनों एवं खिलाडिय़ों नेे पुलिस प्रशासन से रात्रि के समय हाई स्कूल मैदान, ओपन जिम स्थान पर गश्त कर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने एवं जनपद शिक्षा केन्द्र लालबर्रा से सीसीटीव्ही कैमरे लगाने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में बीआरसी श्रीराम तुरकर ने बताया कि ओपन जिम में पूर्व में भी असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर गंदगी की गई थी जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई थी जिसके बाद से यह क्रम रूक गया था परन्तु अब पुन: असामाजिक तत्वों के द्वारा रात्रि के समय शराब पीकर गंदगी करने के साथ ही बोतलों को वही छोड़ रहे है जिससे स्कूल मेें अध्ययनरत बच्चों पर बुरा प्रभाव पडऩे की संभावना बनी हुई है, गुरूवार को पुन: थाना प्रभारी को शिकायत कर रात्रि के समय स्कूल परिसर गश्त कर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग की जायेगी एवं सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा की जायेगी।










































