उत्कृष्ट विद्यालय के कुछ कक्षों में टपक रहा पानी, विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में हो रही परेशानी

0

शिक्षा का नया शिक्षण सत्र गत २० जून को प्रवेशोत्सव के साथ प्रारंभ हो चुका है परन्तु लालबर्रा विकासखण्ड में शासकीय माध्यमिक, हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में नया सत्र प्रारंभ हुए १८ दिन बित जाने के बाद भी अब तक छात्र-छात्राओं को नये सत्र की सभी विषयों की पाठयपुस्तकें नही मिल पाई है ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं पुरानी पाठ्यपुस्तक के माध्यम से नई शिक्षा लेने को मजबूर है साथ ही कुछ विद्यालयों में तेज बारिश होने पर कक्षों में पानी भी टपक रहा है जिससे उन्हे पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उ’चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नये सत्र की सभी विषयों की पाठ्यपुस्तकें नही मिली है एवं तेज बारिश होने से कुछ कमरों में पानी भी टपक रहा है जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। उत्कृष्ट विद्यालय में इस वर्ष प्रवेशित छात्र-छात्राओं की संख्या भी अधिक हो चुकी है जिसके कारण कमरों के अभाव में एक ही कक्ष में ७०-८० छात्र-छात्राओं को बिठाया जा रहा है साथ ही स्कूल में शिक्षकों की कमी भी भी है इस तरह शिक्षकों का अभाव होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जबकि पूर्व में स्कूल प्रबंधन के द्वारा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को एवं शिक्षा समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कक्ष का अभाव व शिक्षकों की कमी से अवगत करवा चुके है परन्तु स्कूल प्रारंभ हुए १८ दिन बित जाने के बाद भी शिक्षकों की व्यवस्था नही की गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि नये शिक्षण सत्र की पुस्तकें आ चुकी है जिसका जल्द वितरण किया जायेगा और जिन कमरों में पानी टपक रहा है उसका मरम्मत कार्य करवाने एवं शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने की बात कही है ताकि सुचारू रूप से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो सके।

आपकों बता दे कि शिक्षा का नया शिक्षण सत्र प्रवेशोत्सव के साथ ही प्रारंभ हो चुका है परन्तु अधिकांश शासकीय स्कूलों में नये शिक्षण सत्र की पाठयपुस्तकें नही पहुंचने एवं कुछ विद्यालयों में अनेक समस्याएं बनी हुई है जिसके कारण छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत चिचगांव स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल का भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है फिर भी कक्षाएं लग रही है परन्तु तेज बारिश होने के कारण पानी टपक रहा है इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय के पुराने भवन जिसकी छत में कवेलु व टीन लगा हुआ है और जिस कक्ष में कक्षा १२ वीं साईंस की कक्षाएं लग रही है उस कक्ष में पानी टपक रहा है जिससे कक्ष में नमी बनी होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से कक्ष का मरम्मत कार्य करवाने एवं नये शिक्षण सत्र की पाठयपुस्तकें उपलब्ध करवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here