उत्कृष्ट विद्यालय में एक दीपक हिन्दी के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

शासन के द्वारा म.प्र. के सभी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी भाषा में किये जाने की सौगात दी गई है और प्रदेश के सभी जिलों के शासकीय महाविद्यालय व स्कूलों में हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई की मिली सौगात का उत्सव एक दीपक हिन्दी के नाम कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। इसी कड़ी में नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि. में १५ अक्टूबर को एक दीपक हिन्दी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, शिक्षा समिति सभापति किशोर पालीवाल, डॉ. अरूण उपाध्याय, बालमुकुंद शर्मा, श्रीमती सरोज अवधिया के प्रमुख आतिथ्य एवं प्राचार्य बीएल चौधरी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिन्दी भाषा में ही गीत व भाषणों की प्रस्तुती दी। वहीं उपस्थित अतिथियों ने भी छात्र-छात्राओं को हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है जिसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए एवं अब प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में हिन्दी भाषा मेंं एमबीबीएस की पढ़ाई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here