नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उ’चतर माध्यमिक विद्यालय में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस ५ सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम सेवा निवृत्त प्राचार्य बीएल चौधरी, सेवा निवृत्त शिक्षक बीएम शर्मा, डीएल सोनबिरसे के मुख्य आतिथ्य एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मॉ सरस्वती व डॉ.राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से सेवानिवृत्त प्राचार्य व शिक्षकों का शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया जिसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा क्रम से समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का तिलकवंदन कर रूमाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर गीत, भाषण, नृत्य व नाटक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई कर भविष्य संवारने की बात कही। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर ने बताया कि ५ सितंबर को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन कर जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय से सेवानिवृत्त ३ शिक्षकों का सम्मान करने के बाद विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देकर अ’छी पढ़ाई करने प्रेरित किये। श्री मानवटकर ने बताया कि गुरूओं का सर्वो’च स्थान है और गुरू के बिना किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण नही की जा सकती है इसलिए विद्यार्थी गुरूओं का सम्मान कर अनुशासन में रहकर शिक्षा अध्ययन कर अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम रौशन करें।