उपचुनाव के बाद होगे नगर पालिका चुनाव,प्रतिनिधियों ने फैसले का किया स्वागत

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। मध्य प्रदेश में वर्तमान समय में हो रहे 28 विधानसभा सीट के उपचुनाव के तुरंत बाद नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अनुमान के मुताबिक उपचुनाव के लगभग डेढ़ महीने के भीतर ही नगरीय निकाय चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे।मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम चुनाव वर्ष 2020 की प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए स्थानीय निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें कोविड-19 संक्रमण बचाव सहित अन्य नियमावली का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। भेजे गए पत्र के अनुसार नगरी निकाय चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों की स्थापना और चयन के लिए मार्गदर्शिका निर्देश भेज दिए गए हैं। चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी होते ही इस चुनाव में भाग लेने वाले नागरिक और पूर्व जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में एक्टिव नजर आ रहे हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई नगरी निकाय चुनाव की गाइडलाइंस का स्वागत किया है साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना की गाइडलाइंस के हिसाब से ही मतदान कराए जाने की बात कही है।
1000 मतदाता का बूथ बनाने में जुटा अमला
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम चुनाव वर्ष 2020 के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए है जिसमे वर्तमान समय में चल रही कोरोनावायरस संक्रमण महामारी को देखते हुए मतदान केंद्र बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है इस दौरान पूर्व के शाश्कीय भावनो, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों को ही प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई है नए भवन में मतदान केंद्र स्थापित किए जाने से पूर्व वहां की वस्तुस्थिति के विषय में पूर्ण जानकारी ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है।मतदान केंद्रों पर भीड़ ना हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसको देखते हुए एक मतदान केंद्र में 1000 से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं इसे देखते हुए 1000 से अधिक मतदाता वाले केंद्र को नए मतदान केंद्र या फिर उसी स्थान पर एक अन्य बूथ बनाने की जरूरत बताई गई। ऐसे में नगर के 33 वार्डों में ऐसे कई वार्ड हैं जिनमें मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक है ऐसे वार्डों में दो से तीन मतदान केंद्र बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है और इस व्यवस्था को बनाने में जिला प्रशासन एवं नगरी प्रशासन का अमला जुट चुका है जहां व्यवस्था अमले द्वारा प्रत्येक वार्ड उनकी जनसंख्या पूर्व से निर्धारित मतदान केंद्र और नए मतदान केंद्रों को बनाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।
गुपचुप तरीके से हो रहा चुनाव प्रचार
नगरी निकाय चुनाव की घंटी बजते ही बालाघाट जिले के बालाघाट ,वारासिवनी, कटंगी और मलाजखंड नगरी निकाय में चुनाव की हलचल तेज हो गई है जहा जनप्रतिनिधि और इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाने की सोच रहे लोगों ने गुपचुप तरीके से अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है इस दौरान प्रत्येक वार्ड में लोग एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं वही चुनाव पर चर्चा जोरों पर है हालांकि अभी सभी जनप्रतिनिधि और इस चुनाव में भाग लेने की सोच रहे उम्मीदवार गुपचुप तरीके से ही अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं वही वार्ड में निवास करने वाले लोगों की नब्ज टटोलने में जुटे हैं कि आखिर इस चुनाव पर उनकी मंशा क्या है वही इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की सोच रहे कुछ उम्मीदवारों ने बकायदा वार्ड का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है वही वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर लोगों का ध्यान आकर्षण करा रहे हैं जैसे ही उपचुनाव खत्म हो जाएंगे वैसे ही नगरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा और इन तारीखों का ऐलान होते ही सभी नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव की हलचल तेज हो जाएगी। आपको बताए कि जिले के सभी नगरी निकाय में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इंतजार इस बात का है कि उपचुनाव के बाद कब तक आचार संहिता लागू होती है और नगरी निकाय चुनाव के लिए के तारीखों की घोषणा होती है। और तारीखों की घोषणा होते ही खुले तौर पर जनप्रतिनिधि और उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार तेज कर देंगे।
जनप्रतिनिधि ही प्रशासन पर लगा सकते हैं लगाम- पन्ना शर्मा
नगरी निकाय चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कि गई गाइडलाइंस का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है जिन्होंने उपचुनाव के तुरंत बाद नगरी निकाय चुनाव कराने के इस फैसले पर खुशी जताते हुए जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की बात कही है इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान पूर्व पार्षद पन्ना शर्मा ने बताया कि चुनाव होने चाहिए क्योंकि प्रशासन पर लगाम जनप्रतिनिधि ही लगा सकते हैं उन्होंने बताया कि नगरपालिका में अभी प्रशासक है जिसके चलते किसी भी वार्ड में कोई काम नहीं हो रहे हैं जनता के साथ-साथ नगर पालिका के कर्मचारी भी काफी परेशान है चुनाव होने से जनप्रतिनिधि प्रशासन पर दबाव बनाकर विकास कार्य करा सकते हैं उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 के चलते संक्रमण बढऩे का खतरा बना हुआ है जिसके तहत सभी वार्डों की जनसंख्या सामान की जानी चाहिए किसी वार्ड में हजार तो किसी वार्ड में पंद्रह सौ ऐसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए सभी वार्ड जनसंख्या की दृष्टि से समान होनी चाहिए कोविड के चलते यदि किसी वार्ड में दो-तीन बूंथ भी बनाना पडे तो अतिरिक्त बूथ बना कर यह चुनाव संपन्न कराए जाने चाहिए।
मतदान के समय कोविड के नियम का पालन कराना अनिवार्य-अनिल सोनी
वह इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान भूतपूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि आगामी समय में यदि चुनाव होने हैं तो प्रत्येक बूथ पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं होनी चाहिए अगर किसी वार्ड में मतदाताओं की संख्या अधिक है तो वार्ड में दो से तीन बूथ बनाकर चुनाव संपन्न कराने चाहिए जितने अधिक बूथ बनेंगे उस हिसाब से जनप्रतिनिधियों के एजेंट बूथ पर काम करेंगे यदि उपचुनाव के बाद नगर पालिका के चुनाव होते हैं तो कोरोना को देखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कराए जाने चाहिए हो सके तो हजार की जगह 1 मतदान केंद्रों पर 500 मतदाताओं की व्यवस्था की जानी चाहिए साथ ही 1 दिन की जगह मतदान का यह कार्य 2 दिनों में संपन्न कराना चाहिए इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, आवश्यक शारीरिक दूरी का पालन भी अनिवार्य किया जाना चाहिए वही सभी मतदान बूथों पर मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here