वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी अंतर्गत ग्राम वार स्थित उपजेल मैं 11 अक्टूबर को नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में गरबा कलाकारों के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जेलर अभय वर्मा समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा कन्हैयालाल पात्रे सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा मां दुर्गा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिसमें गरबा कार्यक्रम के कलाकारों के द्वारा नृत्य गीत संगीत एवं ढोल बजाकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वहीं उपस्थित बंधिया के साथ अंताकक्षरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें दो टीम तैयार की गई दोनों के द्वारा बेहतरीन गीतों की श्रृंखला का गायन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के अंत में इतनी शक्ति हमें देना दाता की वंदना कर माता की आरती करने के उपरांत प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पद्मेश से चर्चा में समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने बताया कि नवरात्र पर्व चल रहा है जेल में बंधी भाई बाहर की दुनिया नहीं देख पा रहे हैं तो हमने अपने कलाकारों को यहां पर लेकर आए हैं ताकि उनका मनोरंजन हो सके। यहां पर जो जेलर हैं उनकी सोच बहुत अच्छी है वह और हम चाहते हैं कि यह बंदी सुधरे इन्हें देश समाज परिवार की जिम्मेदारी का एहसास करवाना हमारा उद्देश्य है। इस पावन पर्व पर संकल्प लिया है कि वह यहां से निकलकर अच्छे नागरिक बनेंगे। उपजेल में यह जो बंधी है वह अंदर रहते हैं इनके लिए एक लाइब्रेरी खोलने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि यहां पर न्यूजपेपर धार्मिक पुस्तक रखी जा सके जिनको कैदी भाई खाली समय में पड़े और इस माध्यम से भी उनके अंदर सुधार लाने का कार्य करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। यहां पर बंधी भाइयों के द्वारा खेती की जा रही है हमारे द्वारा इसके पहले टीवी दी गई थी जॉगिंग के लिए ट्रैक बना दिया गया था और लगातार किए जा रहे हैं प्रयास में अब लाइब्रेरी खोलने पर ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर डीजे मैक डीजे अधिरा एंकर माधुरी मयंक इंगोले ढोल वादक संजय सूरज सनी यश सहारे सहित अन्य कलाकार उपजेल स्टाफ बंधी मौजूद रहे।